Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
Bihar Board Class 10th Social Science History Chapter 1 Notes यूरोप में राष्ट्रवाद | yurop me rashtravad Ncert & Objective Question
Bihar Board Class 9th Science Physics Chapter 3 Notes बल तथा गति के नियम | Bal tatha gati ke niyam Bharati Bhawan
Bihar Board Class 10th Social Science Economics Chapter 1 Notes अर्थव्यवस्था एवं इसका विकास | arthvyavastha Class 10th Ncert & Bharati Bhawan Objective Question
Bihar Board Class 10th Social Science Civics Chapter 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी | loktantra mein satta ki sajhedari Ncert Notes
Bihar Board Class 9th Science Biology Chapter 1 Notes कोशिका | Koshika ka Objective Question & Notes NCERT
Bihar Board Class 9th chapter 2 अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम | Ameriki swatantrata sangram class 9th History Notes & Solution
BSEB Bihar Board Class 6 Social Science History Chapter 3. प्रारंभिक समाज | Prarambhik Samaj Class 6th Solutions
Bihar Board Class 7 Social Science History Ch 6 शहर, व्‍यापार एवं कारीगर | Sahar Vyapari Evam Karigar Class 7th Solutions & Notes
Bihar Board Class 10 History Chapter 7 व्यापार और भूमंडलीकरण | Social Science History Vyapar aur Bhumandalikaran Objective Question 2025
Bihar Board Class 7th History Chapter 4 Solution mugal emperor मुगल साम्राज्य
Bihar Board Class 10th Social Science History Chapter 1 Notes यूरोप में राष्ट्रवाद | yurop me rashtravad Ncert & Objective Question
Bihar Board Class 9th Science Physics Chapter 3 Notes बल तथा गति के नियम | Bal tatha gati ke niyam Bharati Bhawan
Bihar Board Class 10th Social Science Economics Chapter 1 Notes अर्थव्यवस्था एवं इसका विकास | arthvyavastha Class 10th Ncert & Bharati Bhawan Objective Question
Bihar Board Class 10th Social Science Civics Chapter 1 लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी | loktantra mein satta ki sajhedari Ncert Notes
Bihar Board Class 9th Science Biology Chapter 1 Notes कोशिका | Koshika ka Objective Question & Notes NCERT
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board Class 8th History Chapter 2 Solutions भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं अतीत से वर्तमान का पाठ ‘भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना’ का नोट्स को देखने वाले है। Bihar Board Class 8th History

Bihar Board Class 8th History Chapter 2 Solutions भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना

भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना

👉 मध्यकाल में जेरूशलम (वर्तमान में इजरायल में स्थित) और कुस्तनतुनिया पर यूरोप महादेश का कब्जा था। लेकिन बाद में जेरूशलम पर अरबों ने कब्जा कर लिया और 1453 ईस्वी में कुस्तनतुनिया पर तुर्की ने कब्जा कर लिया।

स्थल मार्ग से व्यापार करने में दिक्कत

(i) अधिक कर देने पड़ते थे
(ii) सामानों का लूटाने का डर
(iii) सामान खराब होने का डर
(iv) अरब के व्यापारी मुश्किल खड़ी करते थे ।

👉 पुर्तगाल के व्यापारी बार्थोलोमियो डियाज ने 1488 ईस्वी में दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणतम बिंदु उत्तमआशा अंतरिप (Cape of good hope) की खोज किया।

⪼ स्पेन के निवासी क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1492 ईस्वी में अमेरिका का खोज किया था। तथा यहां के निवासियों को रेड इंडियन कहा।

➢ स्पेन के नाविक अमेरिगु वेस्पुची ने अमेरिका को विस्तार से ढूंढा और अमेरिका को एक महाद्वीप बताया। और इसी के नाम पर इस महाद्वीप का नाम अमेरिका पड़ा।

👉 पुर्तगाल का नाविक वास्कोडिगामा ने 1498 ईस्वी में यूरोप से भारत तक का समुद्री मार्ग का खोज किया। और केरल के कालीकट पर पहुंचा। यहां इसका स्वागत जमोरीन ने किया। वास्कोडिगामा की भेंट भारत के व्यापारी अब्दुल मजीद से दक्षिण अफ्रीका में हुआ।

➢ वास्कोडिगामा भारत से गरम मसाला (काली मिर्च, लौंग, इलायची) लेकर अपने देश यूरोप गया । और उसको 60 गुना ज्यादा का लाभ हुआ। और यूरोप के बाजार में भारत के बने बारीक सूती कपड़े तथा रेशमी कपड़े की अधिक मांग थी।

⪼ मुगल काल के अंतिम शक्तिशाली राजा औरंगजेब था। और इसकी मृत्यु 1707 ईस्वी में हुई। इसके मरने के बाद दिल्ली और भारत के क्षेत्रों पर अंग्रेज का कब्जा हो गया।

👉 ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 1600 को लंदन में किया गया । ईस्ट इंडिया कंपनी ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम से चार्टर (इजाजतनामा पत्र) हासिल किया। इस पत्र के द्वारा पंद्रह वर्ष के लिए भारत के साथ व्यापार करने का एकाधिकार प्राप्त कर लिया। 

Read Also:- Bihar Board Class 8th History

प्रश्न 1. वाणिज्यिक किसे कहते है?
उत्तर— वाणिज्यिक एक ऐसा व्यावसायिक उद्यम है, जिसमें वस्तुओं को सस्ती कीमत पर खरीदकर, ज्यादा कीमत में बेचा जाता है।

प्रश्न 2. फरमान किसे कहते है?
उत्तर— फरमान एक प्रकार का शाही आदेश पत्र होता था।

👉 ईस्ट इंडिया कंपनी ने औरंगजेब से एक फरमान प्राप्त किया, जिसके द्वारा कंपनी भारत में कर मुक्त व्यापार कर सकती थी। 

अंग्रेज और बंगाल

➢ अग्रेजों ने पहली अंग्रेजी फैक्ट्री (गोदाम) 1651 ईस्वी में हुगली नदी के किनारे लगाया। कंपनी के व्यापारियों को उस जमाने में फैक्टर कहा जाता था। इस फैक्ट्री में एक वेयरहाउस था, जहां निर्यात होने वाली वस्तुओं को जमा किया जाता था।

⪼ धीरे धीरे इस कंपनी के किनारे लोग बसने लगे । इसके बाद इस कंपनी के चारो ओर एक किला का निर्माण किया गया और इस किला का नाम फोर्ट विलियम रखा गया ।

👉 बंगाल में 1696 ईस्वी में अंग्रेज 1200 रुपए देकर तीन गांव की लगान वसूलने का अधिकार ले लिया। ये गांव थी – गोविंदपुर, सूतानाती और कालीकाता । आगे चलकर ये गांव कलकता कहा जाने लगा ।

⪼ बंगाल मुगल साम्राज्य का एक धनी और बड़ा राज्य था । इसमें उस समय बिहार और उड़ीसा शामिल थे । मुर्शीद कुली खां के बाद अलीवर्दी खान 1740 ईस्वी में बंगाल का नवाब बना । अलीवर्दी खान ने यूरोप के व्यापारियों को हमेशा नियंत्रण में रखा ।

👉 1756 ईस्वी में अलीवर्दी खान की मृत्यु के बाद उसका नाती सिराजुद्दौला बंगाल का नवाब बना ।

कठपुतली = कठपुतली एक प्रकार का खिलौना होता है, जिसे धागे के सहारे अपने हिसाब से नचाया जाता है।

➢ उस समय बंगाल की राजधानी मुर्शिदाबाद थी ।

प्लासी का युद्ध

⪼ औरंगजेब के कर मुक्त व्यापार का फायदा कंपनी के कर्मचारी अपने निजी लाभ के लिए भी करने लगे । यह व्यवस्था सिराजुद्दौला को पसंद नही आया । और उसने कंपनी को अपनी फैक्ट्री को बंद करने को कहा। कंपनी को सिराजुद्दौला की ताकत से काफी भय था, और उसके बाद कंपनी ने सिराजुद्दौला को हटाने का निश्चय किया ।

➢ सिराजुद्दौला ने 30,000 सिपाहियो के साथ कासिम बाजार में स्थित अंग्रेजी फैक्ट्री पर हमला बोल दिया । कंपनी की ओर से सेना का नेतृत्व राबर्ट क्लाइव कर रहे थे । जून, 1757 ईस्वी में मुर्शिदाबाद के पास पलासी में युद्ध हुआ जिसमे सिराजुद्दौला मारा गया और इसके बाद बंगाल का नवाब मीर जाफर बना ।

👉 पलासी का असली नाम फलाशी थी, जिसे अंग्रेजों ने बिगाड़ कर पलासी कर दिया । और यहां पर पलाश नामक एक लाल फूल भी पाए जाते थे। और इस फूल से गुलाल बनाया जाता था। और इसका इस्तमाल होली में होता था।

मीर जाफर

⪼ मीर जाफर के नवाब बनने के बाद कंपनिया फिर मुनाफा कमाने लगे और मीर जाफर से अधिक से अधिक कंपनिया मांगो को पूरा करवाने लगी । कंपनी की मांगो को पूरा करने में खजाना खाली होने लगा । और जब इसने इसका विरोध किया, तो कंपनी ने मीर जाफर को हटाकर बंगाल का नवाब मीर जाफर के दामाद मीर कासिम को 1760 में बना दिया गया ।

मीर कासिम

मीर कासिम ने बंगाल का नवाब बनने की खुशी में कंपनी को बर्दवान, मिदनापुर तथा चटगांव की जमींदारी सौंप दी । और उसके बाद मीर जाफर के उन सभी अफसरों को हटाना शुरू किया जो कंपनी से मिले हुए थे ।

मीर कासिम द्वारा किया गया कार्य

(i) कर की वसूली खत्म कर दी।
(ii) बंगाल की राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर कर लिया। और मुंगेर की किलेबंदी की और चालीस हजार सैनिकों की फौज तैयार की।
(iii) मुंगेर में बंदूक और तोपों की कारखाने स्थापित किया।

मीर कासिम के इन कदमों से कंपनी नाराज हो गई और उसने मीर कासिम को हटाने का निश्चय किया । इसके बाद मीर कासिम ने मुगल शासक शाह आलम और अवध के नवाब शुजाउद्दौला से मदद मांगी । इसके बाद इन तीनों की सेना की, कंपनी की सेना के साथ बिहार के बक्सर में 1764 में युद्ध हुआ । जिसमे भारतीय सेना हार गई ।

👉 हार के बाद सन् 1765 ईस्वी में शुजाउद्दौला और शाह आलम ने इलाहाबाद में क्लाइव के साथ एक समझौता किया । इस समझौता के अनुसार बंगाल, बिहार और उड़ीसा का राजस्व वसूली का अधिकार कंपनी को मिल गया । और नवाब से हर महीने 5 लाख रुपया लेने लगा।

Read Also:- Bihar Board Class 8th History

👉 इस समझौता के बाद कंपनी भारत से समान खरीद कर इंग्लैंड भेज सकती थी, और उन्हें अपने देश से सोना और चांदी लाने की जरूरत नहीं पड़ती थी । इस तरह वे भारत के लोगो से पैसा वसूल कर भारत का ही समान खरीद कर यूरोप भेजते थे और मुनाफा कमाते थे ।

>> और अन्य क्षेत्रों पर भी कब्जा करते थे। सहायक संधि वाले राज्य में एक अंग्रेजी अधिकारी रखने पड़ते थे, जिसे रेजिडेंट कहते है । और इन रेजिडेंट के मध्यम से कंपनी इन राज्यों पर नजर रखती थी। सहायक संधि वाले राज्य अपनी स्वतंत्र सेना नहीं रख सकते थे।

प्रश्न 2. दस्तक किसे कहते है ?
उत्तर– दस्तक एक प्रकार का प्रमाण पत्र था, जो कंपनियों को कर मुक्त व्यापार करने की अनुमति देता था ।

कंपनी के अफसर बंगाल का नवाब बन बैठे

रॉबर्ट क्लाइव ने भारत में बेहिसाब दौलत जमा कर ली थी। 1743 में जब वह इंग्लैंड से मद्रास (चेन्नई) आया था, तो उसकी उम्र 18 साल थी। 1767 में जब वह दो बार गवर्नर बनने के बाद हमेशा के लिए भारत से रवाना हुआ तो यहाँ उसकी दौलत 401,102 पौंड के बराबर थी।

👉 रॉबर्ट क्लाइव के दूसरे गवर्नर काल में कंपनियों में भ्रष्टाचार बढ़ने लगा। तब से खत्म करने का काम रॉबर्ट क्लाइव सौंपा गया था। लेकिन 1772 में ब्रिटिश संसद में उसे खुद भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी सफ़ाई देनी पड़ी। और 1774 में उसने आत्महत्या कर ली।

👉 भारतीय शब्द ‘नवाब’ का अंग्रेजी संस्करण “नबॉब” होता था।

टीपू सुलतान

मैसूर राज्य (कर्नाटक) उस समय काफी ताकतवर था । वहां हैदर अली और उसका पुत्र टीपू सुल्तान (1782 – 1799) का शासक था । 1785 ईस्वी में टीपू सुल्तान ने चंदन की लकड़ी, काली मिर्च और इलायची के निर्यात पर रोक लगा दिया । इसके बाद मैसूर के साथ अंग्रेजों की चार बार जंग हुई (1767-69, 1780-84, 1790-92 और 1799)। और आखरी लड़ाई 4 मई 1799 ईस्वी में श्रीरंगपट्म में हुई, जिसमे टीपू सुलतान मारा गया । इसके बाद मैसूर कंपनी के हाथों में चला गया ।

टीपू सुल्तान की कहानी

टीपू सुल्तान को शेर–ए–मैसूर कहा जाता है। और टीपू सुल्तान के राजसी झंडे पर शेर का तस्वीर था। जब टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई, तब टीपू सुल्तान का खिलौना शेर को लंदन स्थित विक्टोरिया एंड एलबर्ट म्यूजियम में रखा गया।

अंग्रेज और मराठे

उस समय मराठे आपस में बंटे हुए थे, जिसका फायदा कंपनी ने उठाकर मराठे को पराजित करना शुरू कर दिया । और 1817– 1819 के युद्ध में मराठे पूरी तरह पराजित हो गए । और मराठे का क्षेत्र कंपनी के हाथ में चला गया ।

कंपनी और पंजाब

1799 से 1839 ईस्वी तक पंजाब, कश्मीर और आधुनिक हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र पंजाब के राजा रणजीत सिंह के हाथो में था।

प्रश्न 3. विलय नीति क्या था?
उत्तर– विलय नीति के अंतर्गत अगर किसी शासक की मृत्यु हो जाती थी और उसका अपना कोई पुत्र नहीं होता था, तो उसके राज्य को कंपनी अपने नियंत्रण में ले लेती थी।

>> लॉर्ड डलहौजी (1848 से 1856) ने नई नीति अपनाई जिसे ‘विलय नीति’ का नाम दिया गया।

👉इस नीति के द्वारा सबसे पहले सातारा (1848) का विलय हुआ। इसके बाद संबलपुर (1850), छत्तीसगढ़ का उदयपुर (1852), झाँसी (1854), नागपुर (1853) और अवध (1856) का विलय हुआ।

>> लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813 से 1823 तक गवर्नर-जनरल) के नेतृत्व में “सर्वोच्चता” की एक नयी नीति शुरू की गई। कंपनी का दावा था कि उसकी सत्ता सर्वोच्च है, इसलिए वह भारतीय राज्यों से ऊपर है। 

👉 जब अंग्रेजों ने कित्तूर (कर्नाटक) के छोटे से राज्य को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो रानी चेन्नम्मा ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया। लेकिन 1824 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 1829 में जेल में ही उनकी मृत्यु हो गई।

वारेन हेस्टिंग्स (1773-1785) के समय ब्रिटिश इलाके बँटे हुए थे, जिन्हें प्रेजिडेंसी कहा जाता था। उस समय तीन प्रेसिडेंशियाँ (प्रशासनिक इकाइयाँ) बंगाल, मद्रास और बंबई थीं।

👉 वारेन हेस्टिंग्स ने 1772 ईस्वी में प्रत्येक जिले में दो अदालतों (एक फौजदारी और एक दीवानी अदालत) की स्थापना की। दीवानी अदालतों के मुखिया यूरोपीय जिला कलेक्टर और फौजदारी अदालतों के मुखिया काजी (न्यायधीश) और मुफ्ती होते थे।

मुफ्ती = मुफ्ती एक ऐसा व्यक्ति का समूह होता है, जो इस्लाम धर्म के नियमों की व्याख्या करता है। और काजी इसी व्याख्या के आधार पर फैसला सुनाता है।

1773 में रेग्युलेटिंग एक्ट के तहत एक सर्वोच्च न्यायालय (1774 में) की स्थापना की गई। अंग्रेज़ अपनी सेना को सिपॉय (सिपाही) आर्मी कहते थे।

जब वॉरन हेस्टिंग्स 1785 में इंग्लैंड लौटा तो ऐडमंड बर्के ने उस पर बंगाल का शासन सही ढंग से न चलाने का आरोप लगा दिया। इस आरोप के चलते हेस्टिंग्स पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया जो सात साल चला।

महाभियोग – जब इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस में किसी व्यक्ति के ख़िलाफ़ दुराचरण का आरोप लगाया जाता है, तो हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स (संसद का ऊपरी सदन) में उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ मुकदमा चलता है, जिसे महाभियोग कहा जाता है।

1820 ईस्वी के बाद अंग्रेजों की घुड़सवार सैनिक में कमी होने लगी, जिसकी वजह मस्केट (तोड़ेदार बंदूक) और मैचलॉक जैसे अंग्रेजी औजार थी।

मस्केट – पैदल सिपाहियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक भारी बंदूक को मस्केट कहा जाता था।

मैचलॉक – मैचलॉक एक प्रकार का बंदूक था, जिसमें बारूद को माचिस से जलाया जाता था।

धर्मशास्त्र = वैसा शास्त्र, जिसमें धर्म और सामाजिक तौर-तरीके के बारे में लिखा होता है, उसे धर्मशास्त्र कहते है। यह 500 वर्ष पहले लिखा गया था। 

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के इतिहास के पाठ 02 भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

4 thoughts on “Bihar Board Class 8th History Chapter 2 Solutions भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना”

  1. Wow, this is such a helpful post for Bihar Board Class 8 students like me! The solutions for History Chapter 2 are explained so well, making it super easy to grasp the important points. I really appreciate the effort put into breaking down each question with clear answers. It’s a great study tool for preparing for exams. Thanks a lot for sharing this, keep up the awesome work!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!